वक़्त और हालात के बीच मोहब्बत की उम्मीद
कभी वक़्त बदल देता है..!!
कभीं हालात बदल देतें है..!!
कभी जिंदगी बदल देतीं है..!!
कभीं ज़ज्बात बदल देतें हैं..!!
कभी धर्म बदल देता है..!!
कभी रिवाज बदल देतें है..!!
हालात हमें इसलिए बदल देतें है..!!
क्युकी हम उम्मीद कर लेते हैं वक़्त के साथ..!!
वक़्त हमें इसलिए बदल देता है..!!
क्युकी हम समझोता कर लेते हैं हालात के साथ..!!
वक़्त किसी को खोने नहीं देता..!!
और हालात किसी का होने नहीं देता..!!
हौसला अगर हो सम्भलने का तो हार जातें है हालात भी..!!
वक़्त अगर दे साथ तो समझ लेते हैं है ज़ज्बात भी..!!
ना वक़्त हमारा हुआ और ना साथ दिया हालातों ने..!!
उजाले की उम्मीद कर बेठे हम बस अँधियारी रातों में..!!
ना छोड़ा हमें वक़्त ने है..!!
और ना धोखा दिया है हालातों ने..!!
उलझ कर रह गई है जिंदगी हमारी बस किसी की उम्मीद के ज़ज्बात में..!!
राधा रानी
गांव सराय आलम जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश)
Tags:
कविता