14 सितम्बर-2022 हिन्दी दिवस पर विशेष

14 सितम्बर-2022 हिन्दी दिवस पर विशेष 

                राष्ट्र भाषा हिन्दी 
            --------------------------

सर्वश्रेष्ठ सर्वोपरि सुखद सलोना शुभ,
सरल सरस शुचितम सुख कारी है।
भव्य भाव भूषित भारत भरम भरोस,
निज अंक भरे जन-जन हितकारी है।

अनमोल एकता का अनूठा स्तम्भ दृढ,
अविचल विश्व बन्धुत्व की पुजारी है।
हर भाव हर दृष्टिकोण से उत्तम अति,
कवि बाबूराम भाषा हिन्दी हमारी है।

अस्तु जागरूक एकजुट हो यतन बिच,
प्रचार प्रसार सभी हिन्दी की हीं कीजिए।
होवे हर कार्य हर क्षेत्र बिच हिन्दी में हीं,
संसदों में व्यक्तव्य हिन्दी में हीं दीजिए।

भाषणों उदघोषणो और वार्तालाप बिच, 
हिन्दीको हीं सभीआत्मसात कर लीजिए।
हिन्दीबिना हिन्द खुशहाल कभीहोगा नहीं,
कवि बाबूराम हिन्दी प्रेम रस पीजिए।

भारत आजादी स्वाधीनता सम्पूर्ण तभी,
हिन्दी हर ओर जब हर में समायेगी।
भारतभव्य भालकी अनुप बिन्दी हिन्दी है,
सुयश सुख शान्ति हिन्दी से लहरायेगी।

विश्व में अटल अतुल आर्यावर्त हिन्दी से,
विश्व गुरु गौरव गुण हिन्दी बढायेगी।
संस्कृति सभ्यता की शान कवि बाबूराम,
आपस में समरसता हिन्दी हीं लायेगी।
 
स्कूल कालेज कोर्ट आफिस हर घर में,
हिन्दी की अचूक सभी आलोक फैलाइये।
हर हिन्द वासी भेद-भाव जात-पात छोड़,
हिन्दी सु - पताका चहुँ ओर फहराइये।

आजादी का मूलमंत्र राज हर खुशियों का,
मानवता माधुर्य शुचि हिन्दी से हीं पाइये।
राष्ट्र धर्म न्याय नीति सबके उत्थान हेतु,
कवि बाबूराम हिन्दी सार में समाइये।

-----------------------------------------------
बाबूराम सिंह कवि
बडका खुटहाँ,विजयीपुर
गोपालगंज (बिहार)841508
मो॰ नं॰ - 9572105032
-----------------------------------------------

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form