Homeकविता आज उनसे मेरी बात हुई, byआवाज़-ए-हिन्द -August 30, 2020 आज उनसे मेरी बात हुई, एक अनछुई मुलाकात हुई।वो बड़ा अजब जादूगर था,जो बिन सावन बरसात हुई। न कोई खास पहचान हुई, लेकिन वह मेरी जान हु्ई ।खोई रहती हरदम यादों में,मेरी जिन्दगी हलकान हुई। **एकता कुमारी** Tags: कविता Facebook Twitter