आज उनसे मेरी बात हुई,

आज उनसे मेरी बात हुई, 
एक अनछुई मुलाकात हुई।
वो बड़ा अजब जादूगर था,
जो बिन सावन बरसात हुई।

 न कोई खास पहचान हुई‌, 
लेकिन वह मेरी जान हु्ई ।
खोई रहती हरदम यादों में,
मेरी जिन्दगी हलकान हुई।
       **एकता कुमारी**

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form