हरसाल यादगार बन जाते हैं
लम्हें जीवन की सुखद अनुभूति दे जाते हैं
समस्याओं के आडम्बर में एक नयी उमंग भर जाते हैं
मेरे प्यारे दोस्तों नव वर्ष
नवोत्कर्ष लाए आपके जीवन में
यादगार वर्ष के अन्तिम शुभकामनाओं के साथ
अलविदा वर्ष यादगार लम्हों के साथ
कमलेश कुमार गुप्ता निराला
गोपालगंज बिहार
संयोजक
आवाज़-ए-हिन्द
Tags:
कविता