शापिंग की दुनियाँ

           शापिंग की दुनियाँ

करोना के डर ने ,
हमे मजबूर कर दिया।
शॉपिंग की दुनियाँ से
 दूर कर दिया ।
दिन टीवी मोबाइल में 
रोज कटने लगे।
अब अपनो से दूर,
 हम रहने लगे।।
अपनी दुनियाँ अपने मे,
अब सिमटने लगी
 शॉपिंग की दुनियाँ,
 सपनो में दिखने लगी।
लॉक-डाउन खुलने का,
 इन्जार हम करने लगे।
करोना के संक्रमण से
 हम सम्भलने औरडरने लगे।
 हम अपनी सुरक्षा भी,
 खुद से करने ही लगे।
 क्योंकि मरीज भी,
 करोना के बढ़ने लगे।
हमने करोना से लड़ने का,
एक वादा किया।
अपने देश को,
 बचाने का इरादा किया।।
 करोना के खौफ से,
 हम सम्हलने लगें।
 हमने करोना से,
 बचने का प्रण ले लिया ।
शॉपिंग की दुनियाँ भी,
 फिर से सज जायेगी ।
जब हम करोना के,
 कहर से निकल  जायेंगे ।
**********************                            
स्वरचित और मौलिक
सर्वधिकार सुरक्षित
कवयित्री-शशिलता पाण्डेय

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form