बहराइच उ.प्र.की साहित्यिक संस्था नवांकुर साहित्य परिषद द्वारा सागर के वरिष्ठ कवि एवं शायर बृंदावन राय सरल का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।दि१६/९/२०२०को
कवि सम्मेलन में बृंदावन राय सरल सागर एमपी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन हुआ।।
जिसमें बृंदावन राय सरल को
सम्मानित किया गया।।
सरल जी ने गजल ,,,,,,में कहा,,,,,,
जबसे सुना है आपभी मगरूर हो
गए।।
मैरे यकीं के आइने सब चूर हो
गए।।
धन्यवाद
बृंदावन राय सरल सागर एमपी
Tags:
सहित्य समाचार