शब्दाक्षर के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन १३/९/२०२०को हुआ।जिसकी
अध्यक्षता सागर के वरिष्ठ कवि एवं शायर बृंदावन राय सरल सागर एमपी ने की,तथा मुख्य
अतिथि श्री सत्येंद सिंह जी रहे। संचालन कटनी केशायर लखन जी
डेहरिया अंजान ने किया।प्रदेश
अध्यक्ष श्री राजीव खरे ने
अपनी उपस्थिति से कार्य क्रम की
श़ोभा बढ़ाई।।
काव्य पाठ करने वालोें में
बृंदावन राय सरल सागर अध्यक्ष
श्रीसत्येंद सिंह जी मुख्य अतिथि
श्री,निधी खरे
श्री रघुवीर योगी
श्रीज्योति तगडे
श्री नमन गौर
श्री संतोष श्रीवास्तवजी
श्रीप्रशांत मिश्रा
श्री रुपाली जी
श्री राजीव खरे जी
श्री अर्पिता श्रीवास्तव
डा अतुल श्रीवास्तव
श्री शिम्पी गुप्ता
श्री लखन डेहलिया संचालक
सभी ने हिंदी दिवस को लक्ष्य कर
जोरदार कवि सम्मेलन हुआ।
जो सफल सार्थक रहा।
अंत में श्री राजीव खरे ने
आभार माना।।
बृंदावन राय सरल नेकाव्य पाठ में
कहा,
हिंदी अपनी जान है, हिंदी अपनी
आन।।
बिन हिंदी संभव नहीं,भारत का
उत्थान।।
बृंदावन राय सरल सागर एमपी मोबाइल नंबर 786 92 18 525
Tags:
साहित्य समाचार