प्रेस विज्ञप्ति
आस्ट्रेलिया हिंदी सृजन पीठ आस्टेलिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में विश्व
हिंदी दिवस पर सागर के वरिष्ठ कवि एवं शायर बृंदावन राय सरल को दोबार काव्य पाठ कराया गया। अध्यक्षता डा अम्बेडकर विश्वविद्यालय इंदौर की कुलपति
डा,आशा शुक्ला ने की, मुख्य अतिथि आस्टेलिया की डा, कुमुद
कीर्ति रही,और विशिष्ट अतिथि
सिंगापुर की डा,हेमा कृपलानी औरडा,उदय कुमार पूर्व निदेशक
हिंदी विभाग भारत सरकार।
संचालन डा , शैलेष शुक्ला दिल्ली
ने किया।
कवियों में मारीशस, फिलीपींस,
आस्ट्रेलिया, सिंगापुर,औरभारत
के चयनित कवियों ने किया।।
अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन सफल सार्थक रहा।
अंत में आभार डा, शैलेष शुक्ला दिल्ली ने आस्ट्रेलिया हिन्दी सृजन पीठ की ओर से व्यक्त किया।।
Tags:
साहित्य समाचार