आवाज़-ए-हिंद के द्वारा साहित्य सृजक सम्मान का वितरण

आवाज़-ए-हिंद के द्वारा प्रति माह साहित्यिक सांस्कृतिक तथा कलात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने  एवं साहित्योथान के लिए संचार माध्यम द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाता रहा है ।इसी क्रम में स्वतंत्र विषयाधारित काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारत के लगभग प्रत्येक राज्यों से जुड़े साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी सभी रचनाकार साहित्य धर्मियों को साहित्य सृजक सम्मान से सम्मानित  किया गया। प्रतिभागी रचनाकार जिन्हें साहित्य सृजक सम्मान से अलंकृत किया गया वे हैं डा. रश्मि चौधरी, भूपसिंह भारती , मधु वैष्णव मान्या , सुषमा सिंह, दीप्ति मिश्रा, रश्मि मान सिंघानी , विष्णु चराग , बाबूराम सिंह , अभिषेक मिश्रा जी, ब्रह्मानंद गर्ग , सुखमिला दीदी जी, सोनिया , भास्कर , बृंदावन राय सरल जी, प्रीति कुमारी 
, लीना थावानी , शीलचंद्र जैन , प्रीति शर्मा असीम , साधना मिश्र, संजय जैन, अजय कुमार पाल , विजय पंडा , स्वेता गुप्ता , राम बाबू शर्मा , ओमप्रकाश श्रीवास्तव , मीतू सिन्हा , शशिलता पाण्डेय , सुधीर श्रीवास्तव 
, अजय कुमार पाण्डेय , सोनिया तानी 
  , संजय जैन , शिवशंकर लोध राजपूत ,रंजना बिनानी , गीता पाण्डेय अपराजिता , पूनम यादव , सुशीला साहू , भावना भट्ट ,मीनू मीना सिन्हा , रेखा झा , सुनीता हेड़ा ,इन्द्राणी साहू"साँची", मधु भूतड़ा , स्वाति जैसलमेरिया , किशन भावनानी ,सुथार सुनील , राजनारायण गुप्त ,उमा शर्मा, रामचंद्र स्वामी जी, महेश राठौर सोनु, एकता कुमारी , प्रतिभा स्मृति , प्रो.डा. दिवाकर गौड़  ।चयनकर्ता एवं समीक्षक की भूमिका में  आरती तिवारी सनत, गुरविंदर गिल, श्याम कुंवर भारती , स्वर्ण ज्योति संचालिका वीना आडवाणी मुख्य समीक्षक भास्कर सिंह माणिक कोंच ने अपना अमूल्य योगदान दिया। अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक टेकू वासवानी राष्ट्रीय , राष्ट्रीय संयोजक कमलेश कुमार गुप्ता निराला, परामर्शदाता राजनारायण गुप्ता कैमी के द्वारा सभी प्रतिभागी कविगणों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form