दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखने वाला क्षेत्रीय बंजारा समाज हर साल 8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस मनाता है दुनिया भर में बंजारा समाज अपने व्यवसाय के कारण फैला हुआ है देश में बंजारा समाज की जनसंख्या 10 करोड से भी ऊपर बताई जाती है बंजारा समाज अपने आराध्य देव बाबा लक्खी शाह बंजारा रूप सिंह महाराज और सेवालाल महाराज को मानते हैं
8 अप्रैल के शुभ अवसर पर बंजारा समाज के जाने-माने विश्व विख्यात साहित्यकार बंजारा महेश राठौर सोनू गांव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने दुनिया भर में फैले बंजारा समाज को इस पावन शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है और समाज के नाम संदेश दिया है कि अब समय आ गया है जब दुनियाभर में फैले बंजारा समाज को एक मंच पर आना चाहिए जिससे कि अपने होने का एहसास कराया जा सके युवाओं का बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए समाज की गतिविधियों में समाज को एक सूत्र में पहरोंने का काम करना चाहिए बंजारा समाज के गणमान्य लोगों को अपने गांव देहात शहरों में 8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस मनाना चाहिए जिससे कि आगे चलकर 8 अप्रैल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का त्यौहार बन सके जय बाबा लक्खी शाह जय रूप सिंह महाराज जय सेवालाल महाराज जय बंजारा समाज
महेश राठौर सोनू गांव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
Tags:
देश विदेश