कोरोना से जीत हासिल करने प्रार्थना के लिए उठे पवित्र हाथ।

कोरोना से जीत हासिल करने प्रार्थना के लिए उठे पवित्र हाथ।

घरघोड़ा :-  वर्तमान में सनातन सँस्कृति का नवरात्र का पवित्र दिन चल रहा है।लोग घरों में रहकर शक्ति शांति की आराधना कर रहे हैं।विश्व के साथ प्रदेश में भी कोरोना से लोग प्रभावित हो रहे हैं।जिले में लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में रहकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।लोगों में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने ,आद्य शक्ति पर आस्था व्यक्त करते हुए, कोरोना के क्षेत्र में जुटे कर्मचारियों   का मनोबल बढ़ाने के लिए जिले के सनातन धर्मियों ;  संस्थाओं ने अपने घरों में यज्ञ किया व राष्ट्रीय महायज्ञ में अपनी समिधा प्रदान की।शासन के निर्देशों का पालन करते हुए परिवार समाज राष्ट्र मे सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने व पर्यावरण के क्षेत्र में " घर  - घर यज्ञ" महत्वपूर्ण साबित होगा।इस अभियान में जिले सहित अन्य जिले के लोगो ने घरों में रहकर सहभागिता निभाते हुए "सर्वे भवन्तु सुखिनः  पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा देश शीघ्र ही कोरोना मुक्त राष्ट्र बनेगा।

विजय कुमार पंडा

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form