आज कशमीर के रक्षक और जम्मू के सपूत ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि है जिन्होने राष्ट्रीय हित मे अपनी जान लुटाई इस वीर सपूत को मै काव्यमयी श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ
ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह
देश की आन बान और शान
ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह योद्धा महान
राष्ट्रीय हित मे दिया अनमोल बलिदान
सभी देशवासियों को उन पर है मान
पिता सूबेदार लक्खा सिंह की होनहार संतान
गाँव बघूना जिला सांबा उनका जन्मस्थान
बचपन से था देश प्रेम की और रूझान
चाचा सेनाधिकारी गोविंद सिंह ने पाला और बनाई सशक्त पहचान
बाइस वर्ष की अल्प आयु मे बने सेनाधिकारी
बड़ी कुशलता से संभाली जिम्मेदारी
महाराजा को अपनी कार्य शैली से प्रभावित किया
सेना का सक्षम नेतृत्व प्रदान किया
पाकिस्तानी समर्थकों ने किया घाटी पर आक्रमण
बना डाला शांत क्षेत्र को एक रण
मासूम बच्चियों और महिलाओं का किया शीलहरण
इस अमानवीय हरकतों से कांप उठा हर जन जन
महाराजा हरी सिंह की सेना ने लड़ी लड़ाई
ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह ने गजब की वीरता दिखाई
वीर योद्धा ने वीरगति पाई
कबाईलियों को धूल चटाई
सरकार ने इनके शौर्य और वीरता का सम्मान किया
महावीर चक्र (मरणोपरांत) प्रदान किया
प्रथम भारतीय सैनिक सम्मान प्राप्त करने का मान प्राप्त किया
सरकार ने उन के सम्मान मे डाक टिकट जारी किया
किया राष्ट्र का ऊंचा नाम
पिया शहादत का जाम
आए राष्ट्र हित के काम
ऐसी पुण्यात्मा को कोटि कोटि प्रणाम
अशोक शर्मा वशिष्ठ
Tags:
कविता