नशा मुक्त हो अब भारत
बस यही मुहिम चलाना है!
नए वर्ष में यह संकल्प हमें
भारत की उन्नति हेतु लेकर
जन जन तक पहुंचना हैं ।।
भारत की नई पीढ़ी को
एक नया सवेरा लाना है
नशा मुक्त भारत हो अपना
इसके लिए सबको साथ में
एक नया कदम उठाना है।।
नशा मुक्त भारत हो अपना ,
आने वाली पीढ़ी को हमको
यहीं सपना सबको दिखाना हैं !
जन मानुष के हित में मिलकर
यह कार्य शुरू किया जाना है।।
माना की अभी शुरुवात हुई है
कोई भी अभी साथ नहीं है ;
सबको साथ लेकर आना है
नशा मुक्त भारत हो अपना
यह पहला कदम उठाना है ।।
प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर मध्य प्रदेश
Tags:
कविता