आज काकोरी स्वतंत्रता आंदोलन के नायक श्री मन्मथनाथ गुप्त की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई उनके सम्मान मे काव्यमयी श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूँ
मन्मथनाथ गुप्त
स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानी
राष्ट्र भक्त देश प्रेम से ओतप्रोत अर्पित कर दी अपनी. जवानी
देश को दासता से मुक्त करने की ठानी
याद करवा दी अंग्रेजों को नानी
कलम के धनी और ज्ञान मे उनका कोई नहीं सानी
वाराणसी उनका जन्मस्थान
शिक्षा शास्त्री पिता वीरेश्वर की वीर संतान
साहस वीरता पराक्रम से भरपूर गुणों की खान
बंगाल हिंदी अंग्रेजी भाषाओं के प्रकांड विद्वान
विराटनगर (नेपाल) से प्रारंभिक शिक्षा पाई
काशी विद्यापीठ से की पूरी पढ़ाई
विशारद की उपाधि पाई
लाला लाजपतराय से प्ररेणा पाई
आजादी संग्राम के बने सिपाही
स्वतंत्रता संग्राम की लड़ी लड़ाई
ब्रिटिश युवराज की भारत यात्रा का विरोध किया
राष्ट्र प्रेम का परिचय दिया
फिरंगी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया
तीन माह कारावास का फैसला दिया
खुशी खुशी सजा को कबूल किया
हिंदूस्तानी रिपब्लिकन ऐसोसिएशन मे शामिल हुए
काकोरी क्रांति मे भाग लिया ,घटना को अंजाम दिया
अपने अदम्य साहस का परिचय दिया
अंग्रेजी सरकार को हिलाकर रख दिया
सरकार ने चौदह वर्ष का कारावास दिया
एक सौ बीस से ज्यादा पुस्तकों का प्रकाशन किया
योजना ,बाल भारती और आजकल का संपादन किया
देश को साहित्य का योगदान दिया
अपने अग्र लेखों से देशवासियों को जागरूक किया
हे आजादी के सेनानी तुम्हें शत शत प्रणाम
राष्ट्र हित मे किया काम देश का किया ऊंचा नाम
अशोक शर्मा वशिष्ठ
Tags:
कविता