आसमान के सितारे

आसमान के सितारे

आसमान का सितारा टूटा अनन्त गहराई में खो गया ।
स्वर सृजन का वो स्वर जिसे सुन जन-जन भी रो गया ।।

स्वर्ग के द्वार पर दुंदुभी बज रही होगी लता के आने से ।
जन जन में अब शोक हुआ स्वर कोकिला के जाने से ।।

अमर हुआ वो गीत जरा आंख में भर लो पानी ।
स्वर साधना के लिए जिस मनीषी ने लगा दी सारी जवानी ।।

आसमान के सितारे भी रोते होंगे उस स्वर कोकिला के लिए ।
सरस्वती का वरदहस्त लिए थी जो स्वर साधना के लिए ।।

फिर न मिले कोई सितारा ऐसा जो स्वर का कमाल दिखाए ।
ऐसा लगता है कहीं वो स्वर साधिका फिर से लौट आये ।।

जीवन जिसका सीधा साधा जो जीवन के गीत सुनाती थी ।
स्वरों की सरताज बन जन मन  में स्वर साम्राज्ञी कहलाती थी ।।

लता मंगेशकर एक नाम जो  जन में स्वरों का दीप जलाता था ।
आज लगता है कुछ ऐसा आकाश भी कुछ खाली सा हो जाता है ।।

शत् शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि उस मनीषि के लिए ।
हर बच्चे में पैदा हो लता फिर से स्वरों की साधना के लिए ।।

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय 
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form