शिक्षा बहुत जरूरी है
शिक्षा बहुत जरूरी है
शिक्षा से क्यों दूरी है
शिक्षा है तो जग अपना है
वरना दुनियाँ अंधेरी है
शिक्षा कॊ अपनाना है
बच्चों का भविष्य बनाना है
देश कॊ आगे बढ़ाना है
दुनियाँ में नाम कामना है
शिक्षा बहुत जरूरी है
ये बच्चे ही कल का भारत
इनको ये समझाना है
इनको हमें पढ़ाना है
भारत का मान बढ़ाना है
इनमे ही तो राधा कृष्णन
अंबेडकर कलाम बनाना है
शिक्षा बहुत जरूरी
अपना लो मजबूरी है
शिक्षा से क्यों दूरी है
शिक्षा से ही मान सम्मान है
....शिक्षा से अभिमान है
अशिक्षित तो ठोकर खाता
हर जगह अपमान है
शिक्षा से ही देश महान है
शिक्षा अपनी शान है
सब हो "लक्ष्य" शिक्षित देश में
देश का तभी कल्याण है
शिक्षा बहुत जरूरी है
शिक्षा से क्यों दूरी है
जीना यदि जरूरी है
भोजन यदि जरूरी है
शिक्षा बहुत जरूरी है ॥
निर्दोष लक्ष्य जैन
Tags:
कविता