शिक्षक दिवस
जिसने जीवन का अंधियारा हर
ज्ञान का दीप जलाया था
हमें पढ़ा लिखा कर जिसने
आज इंसान बनाया है
आज उन्ही गुरुजनों का
मान सम्मान का दिन है
उनको नमन हमारा है
उनको नमन हमारा है
वो ही अभिमान हमारा है
आज के दिन ही जनम हुवा
सर्वपल्ली डा राधा कृष्णन
देश के दुसरे राष्ट्रपति महान
अपने जन्मदिवस कॊ शिक्षक
दिवस का नाम दिया
युगों युगों तक नाम राधा कृष्णन
गुरुओं कॊ सम्मान दिया
जब तक अवनी अम्बर रहेगा
नील गगन में चाँद रहेगा
युग पुरुष राधाकृष्णन
तेरा नाम रहेगा नाम रहेगा
गुरुओं का सम्मान रहेगा
"लक्ष्य" गुरु ही अभिमान रहेगा
निर्दोष लक्ष्य जैन
Tags:
कविता