मुझे वर्तमान वाली सरकार बेकार लगती है,
सही होते हैं फ़ैसले ग़लत हैं इसकी नीतियाँ,
मुझे ये टोली नेताओं की झकमार लगती है,
जुबां की पतवार से चलती है सत्ता की नैया,
नारों की लहरों में बह के नैया पार लगती है,
विरोधियों पर छींटाकशी करना खेल है इनका,
सम्पूर्ण विपक्ष इनको पैनी तलवार लगती है,
हो गया है मजदूर वर्ग इनके राज में बेरोजगार,
इस सरकार की गरीबों पर दोहरी मार लगती है,
एमरजेंसी से घातक सिद्ध हो रहा लॉकडाउन,
ये फ़ैसला ही इस पार्टी की बड़ी हार लगती है,
जब कभी आयी ये सरकार सत्ता में भूले-चुके,
मुझे तो भूखी-नंगी सचिन ये हरबार लगती है,
© सचिन गोयल
सोनीपत हरियाणा
Insta id,, burning_tears_797