सागर के वरिष्ठ कवि एवं शायर
बृंदावन राय सरल बाड़मेर राजस्थान,,महक साहित्य दर्शन,
के तत्वावधान में आयोजित कवि
सम्मेलन में २०/९/२०२० मेंआन
लाइन काव्य पाठ करेंगे।।
आप सब आमंत्रित हैं।।
सभी मित्रों ने बधाई प्रेषित की है
बृंदावन राय सरल सागर एमपी मोबाइल नंबर 786 92 18 525
धन्यवाद
[18/09, 23:55] वृन्दावन राय सरल: प्रेस विज्ञप्ति,,,,,
सागर,,,,,
दिल्ली की साहित्यिक संस्था काव्य सृजन दिल्ली इकाई द्वारा
सागर मप्र के वरिष्ठ कवि एवं शायर बृंदावन राय सरल का एकल श्रेष्ठ कार्य पाठ पर उनके
साहित्यिक योगदान पर प्रशस्ति
पत्र लेकर सम्मान श्री पंकज तिवारी ने १५/९/२०२०को किया।।श्री महेश दत्त त्रिपाठी, आदर्श दुबे, मुकेश सोनी, सतीष पांडे ,दीपक राय ,प्रदीप चोकसे, नाथूरामराय,आदि ने बधाई प्रेषित की।।
बृंदावन राय सरल सागर एमपी मोबाइल नंबर 786 92 18 525
[18/09, 23:57] वृन्दावन राय सरल: सागर,,,सागर के वरिष्ठ कवि एवं शायर बृंदावन राय सरल सागर एमपी का झार खंड कीसंस्था
अपना भारत कवि सम्मेलन में
श्रेष्ठ काव्य पाठ पर सम्मान पत्र
भेंट कर सम्मानित किया।।
हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में यह आयोजन किया गया
बृंदावन राय सरल सागर एमपी ने
अपने काव्यपाठ में चिंता
व्यक्त करते हुए कहा,,,,
गांव गांव में खुल गये अंग्रेजी स्कूल।।
मुरझाने से रोकना तुम हिंदी के
फूल।।
इसपर आप सब गौर करें सोचें।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में करीब ६०कवियों
ने काव्यपाठ किया।।
प्रैस विज्ञप्ति,,,,
साभार:-दैनिक भास्कर सागर एमपी
प्रेषक,,,, बृंदावन राय सरल सागर एमपी मोबाइल नंबर 786 92 18 525,
Tags:
साहित्य समाचार