बॉलीवुड
*****************************
लोग हीरो समझते थे जिनको वो शैतान निकल रहे हैं
नशा के कारबारियों के लिए ही वरदान निकल रहे हैं
पर्दे पर ही सच्चे अच्छे हीरो दिखते हैं सबकी को
असल में वो कास्टिंग काउच के हैवान निकल रहे हैं
______________________________
रस्साकशी
*************************
बॉलीवुड में रस्साकशी सी जारी है
कंगना अब पड़ी सब पर भारी है
कुछ हीरो अब भी चुप बैठे हुए हैं
बॉलीवुड पर आक्रमण सा जारी है
**************************
डाॅ सतीश चंदाना
Tags:
मुक्तक