सहित्य वसुधा ने साहित्यकार महेश राठौर सोनू को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर जिले के जाने माने सुप्रसिद्ध साहित्यकार साहित्यिक पुरस्कार पुरुष अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित विदेशों तक अपनी कलम से जिला मुजफ्फरनगर का नाम  रोशन वाले राजपुर  छाजपुर गढ़ी निवासी महेश राठौर सोनू ने
साहित्य वसुधा द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित गद्य_प्रतियोगिता में शानदार लेखन और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना कीमती समय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया | इसके लिए आयोजक मंडली ने उनका हृदय तल से आभार प्रकट किया है साथ ही  उन्होंने इस आयोजन में अपनी सहभागिता दिखाई है उनको ससम्मान ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान करती है| आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, आगे भी हमें आपका स्नेह व सहयोग मिलता रहेगा|
इस मौके पर महेश राठोर सोनू ने साहित्य सुधा परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form