बैदमारा ग्राम चास बोकारो मे किशोरियों के स्वास्थ सुरक्षा हेतु सेनेटरी नेपकिन का वितरण |

बैदमारा ग्राम चास बोकारो मे किशोरियों के स्वास्थ सुरक्षा हेतु सेनेटरी नेपकिन का वितरण |

आज दिनांक 23/01/2021 को संध्या चार बजे महिला कल्याण समिति ढोरी ,बोकारो द्वारा बेरमों प्रखण्ड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अत्यंत ही गरीब किशोरी लड़कियो को उनके स्वस्थ की सुरक्षा हेतु सेनेटरी नेपकिन का निःशुल्क वितरण बैदमारा ग्राम, हरिजन बस्ती , चास बोकारो  मे किया गया |ज्ञातव्य हो की सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की लडकीय अज्ञानता वस या गरीबी के कारन महावारी के समय साफ सफाई का ख्याल न रखते हुये सूखे पत्ते ,पुराने गंदे कपड़े या राख़ का उपयोग करती है जिससे उन्हे इंफेक्सन हो जाता है और उचित इलाज के अभाव मे उनकी मृत्यु भी हो जाती है या गंभीर बीमारी से जिंदगी भर के लिए ग्रसित हो जाती है |इससे पूर्व किशोरियों के बेहतर स्वस्थ को लेकर पोषाहार वितरण करवाने हेतु दान दाता से सहयोग लेने के लिए विचार विमर्श हेतु एक बैठक भी की गई |

इस अवसर पर संस्था के महासचिव श्याम कुँवर भारती ,दो कदम के सचिव विजय कुमार और सरी महेश कुमार साची नवभारत संस्था ने  संयुक्त रूप से वितरण मे सहयोग किया | सरी  भारती ने किशोरियों को महवारी के समय  अपनी साफ सफाई और बिना

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form