कलम का जादूगर कहें या शब्दों का शिल्पकार आज का मुंशी प्रेमचंद कहो या राष्ट्रीय भाषा का राष्ट्रीय पुत्र साहित्य जगत में एक अपनी अलग पहचान रखने वाले विदेशों तक भारत का नाम अपनी कलम से गर्वित महसूस कराने वाले अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हजारों रचनाओं के लेखक गांव राजपुर छाजपुर गढ़ी निवासी अंतरराष्ट्रीय रचनाकार महेश राठौर सोनू को आज 10 जनवरी को उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का सुबह से ही तांता लगा है अपने जन्मदिन के मौके पर बंजारा समाज जिला मुजफ्फरनगर का नाम साहित्य के इतिहास में स्वर्ण शब्दों से लिखने वाले महेश राठौर सोनू ने देश विदेश से आ रही बधाई हो पर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जिस तरह से मुझे मेरे दोस्त लेखक साहित्यकार मान सम्मान दे रहे हैं वह मेरा मान सम्मान ही नहीं राष्ट्रीय भाषा का मान सम्मान है मैं अपनी मातृभाषा के प्रति संकल्पबद हूँ
महेश राठौर सोनू
गाँव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
Tags:
साहित्य समाचार