संघर्ष भरे राहों में ,

संघर्ष भरे राहों में ,
आशान्वित होकर चलना होगा।
नित्य नूतन अद्यतन से ,
स्वयं को अद्यतित करना होगा।
विडंबनाओं में भी बन्धु ,
धैर्य धारण करना होगा।
विफलताओं से ना घबराना ,
जीवन पथ के कंटक भरे राहों से ।
संघर्ष भरे राहों में ,
आशान्वित होकर चलना होगा।
अभाव नही सृष्टि में ,
बस सोच सकारात्मक रखना होगा ।
प्रभावी व्यक्तित्व के धनी हो बन्धु,
सहज सरल स्वभाव से बाधाओं को बाधित करना होगा।
संघर्ष भरे राहों में ,
आशान्वित होकर चलना होगा।
विकट परिस्थितियों में भी,
लक्ष्य लक्षित करना होगा । 
आत्मविश्वास के साथ ,
सफ़लता के शिखर को हर हाल में छूना होगा।
संघर्ष भरे राहों में ,
आशान्वित होकर चलना होगा।
हालातों के तुम शिकार नही ,
योद्धा के भाँति लड़ना होगा।
पग-पग पर आने वाली ,
जटिल समस्याओं को सुलझाना होगा।
संघर्ष भरे राहों में ,
आशान्वित होकर चलना होगा।

लेखक - कमलेश कुमार गुप्ता 'निराला' , गोपालगंज ( बिहार )

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form