निरंजन लाल श्रीवास्तव(शिक्षक) के सुपुत्र •पीयूष श्रीवास्तव(500/468)•शिवम श्रीवास्तव(500/421) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोपालगंज जिले में अव्वल किया

ग्राम पंचायत राज हरदियाँ के अन्तर्गत ग्राम बलवा निवासी निरंजन लाल श्रीवास्तव(शिक्षक) के सुपुत्र •पीयूष श्रीवास्तव(500/468)•शिवम श्रीवास्तव(500/421) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोपालगंज जिले में अव्वल किया उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से समस्त ग्रामवासी एवं परिजन गौरवान्वित हैं। एक ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन कर दोनों भाइयों ने साबित कर दिया है की पुरे लगन और मेहनत से अध्ययन कर मंज़िल को आसान बनाया जा सकता है। इनके सम्मान में दुष्यंत कुमार की पंक्तियाँ  
"जा तेरे स्वप्न बड़े हों।

भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें।

चाँद तारों सी अप्राप्य ऊचाँइयों के लिये
रूठना मचलना सीखें।

हँसें
मुस्कुराएँ
गाएँ।

हर दीये की रोशनी देखकर ललचायें
उँगली जलाएँ।
अपने पाँव पर खड़े हों।
जा तेरे स्वप्न बड़े हों।
भावी युवा प्रत्याशी प्रमोद बैठा(BDC) ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं मेडल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कि  ।मौके पर EDUCATION POINT के संस्थापक ज़ाफ़र अली एवं कमलेश कुमार गुप्ता निराला भी मौजुद थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form