नवरात्र और नारी

नवरात्र और नारी

नारी नहीं नारायणी है जयंती मंगला काली है ।
बेटी बेटी नहीं बेटी हर घर का मान बढ़ाने वाली है ।।
नवरात्र में पूजा जाता और फिर नारी का अपमान किया जाता ।
फिर कैसे यह सबला अबला नारी क्यों  बन जाती है ?
दुष्कर्मी हत्यारे दुराचारी नारी को ही हवस का पात्र बनाते हैं ।
नवरात्र में नारी पूजक बन घर में कंचक जिवाते है ।।
क्या उन्हें पता नहीं जिस नारी की कोख को तुम गन्दा करते ।
उस नारी के ही बल पर तुम नित नया जीवन पाते ।।
पिंड हमेशा दो बनते जो नर और नारी में बदल जाते ।
जीवन के चक्र में तो सब एक समान ही चलते जाते ।।
बचपन जवानी और बुढ़ापे की नियति भी इक जैसी ही होती है ।
बच्चों को दादा दादी की कहानी सुनाना भी इक जैसी होती है ।
शिव बने अर्धनारीश्वर जिनमें नर नारी दोनों समा जाते ।
सती शिव के ध्यान में मग्न सारे नर नारी मुक्ती पा जाते ।।
नारी नहीं कमजोर किसी से आसमान को छूकर आती ।
जयंती मंगला काली  बन सृष्टि संचालक कहलाती ।।
प्रकृति भी मां के रुप में पल पल हम पर प्रेम दर्शाती है ।
फूलों फलों और कलियों से सारे उपवन को महका जाती है ।।
जीवन दर्शन नारी में खोजो जो प्रथम गुरु कहलाती है ।
म से मम्मी प से पापा दादा दादी की पहचान कराती है ।
हाथ पकड़ कर चलना सिखाया फिर उसका अपमान करो ।
नवरात्र में ही नहीं जीवन के हर पल में  नारी का सम्मान करो ।‌।
यदि तुम नारी का सम्मान करोगे तो नारी बलिहारी जायेंगी ।
जीवन के हर छण हर पहलू में तुम पर खूब प्यार बरसायेगी।
नारी की शक्ति को पहचान नारी का तुम हर पल सम्मान करो ।
नवरात्र नारी पर्व है इसको समझ नारी शक्ति का संज्ञान करो ।।
इस हिन्द की संस्कृति भी नारी के नाम से ही तो जानी जाती ।
आर्य वृत भरतखण्ड की धरती भारत माता से पहचानी जाती ।।
हर नदी सरोवर और झीलैं सबमें ही नारी शक्ति समाती है ।
प्रकृति सुरम्य बनकर माता रूप में हमपर प्रेम बरसाती है ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कण्डेय
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form