नेताजी और चुनाव

नेताजी और चुनाव

नेताजी और चुनाव का क्या अजब संगम है ।
वोटों की पकती फ़सल ही नेता जी का आगम है ।।
होली दिवाली दशहरा सब फीके लग जाते हैं ।
जब चुनाव नजदीक हो और वोटर कम पड़ जाते हैं ।।
क्रुर से क्रुर व्यक्ति भी जैसे भीगी बिल्ली बन जाता है।
नेताजी का चेहरा चुनाव के वक्त  दिख जाता है ।
पांच वर्ष का समय तो बस यूं हीं बीत जाता है ।
चुनाव के वक्त ही बस जनता का चेहरा याद आता है ।।
मु्द्दे तो धराशाई होकर धूल चाटते रह जाते हैं ।
चुनाव के वक्त कच्ची दारु के पव्वे धूम मचाते हैं ।
रोटी कपड़ा और मकान का अब करना होगा ।
जब नेता जी के वादों का  झोला भरना होगा ।।
झूठ पकड़ने की मशीन भी सब फेल हो जाती हैं ।
नेताजी की राजनीति में विकास की गाड़ी रेल हो जाती है ।।
रात में सोते समय अब समझो डरना मना है ।
क्योंकि चुनाव के वक्त नेता वोट के लिए खड़ा हैं ।।
लुच्चे और लफंगे  जब राजनीति में आ जाते हैं ।
राजनीति के नये समीकरण फिर तो गढ़े जाते हैं ।
दल बदलू नेताओं की लिस्ट लम्बी तब हो जाती है ।
हर पार्टी दल बदलुओं पर डोरे डालने शुरू हो जाती है ।।
नीचे से ऊपर तक हमाम में सब नंगे हो जाते हैं ।
चुनाव के वक्त नेताओं के दर्शन आसानी से हो जाते हैं ।।
धन के बड़े भंडार चुनाव के वक्त आसानी से खुल जाते हैं ।
चुनाव निकलते ही लगता है अपने भी बेगाने हो जाते हैं ।।
जिसको चुनाव लडना है तलुवे चाटना सीख ले ।
तलुवे चाटने वाले आसानी से नेता बन जाते हैं ।।
नीति नियम सिद्धांत राजनीति में धुमिल हो जाते हैं ।
जिसकी जैसी हवा चली वोट भी उधर हो जाते हैं ।।
सौ रुपए का पौववा भी चुनाव के वक्त मुफ्त मिल जाता है ।
उसके बाद तो आपकी जेब का पैसा भी छिन जाता है ।
ठन ठन गोपाल बनकर फिर वोटर रोज नाचा करते हैं ।
नेताजी बच्चों की तरह लाली पाप से बहलाया करते हैं ।।
सोचों समझो और अपने वोट का कुछ सम्मान करो ।
अच्छे बुरे की पहचान कर फिर अपने मत का प्रयोग करो ।।
जो पव्वा पिला पिला कर वोट तुम्हारा मांगा करता ।
समझो वहीं हितों पर तुम्हारे कुठाराघात करता ।।
पव्वा लेने से पहले थोड़ा सा ध्यान तुम यह करना ।
अपने व क्षेत्र के विकास पर थोड़ा सा मनन करना ।।
खरीद दार की जगह प्रेम पर तुम विश्वास करना ।
मताधिकार से पहले सबके विषय में विचार करना ।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर मार्कण्डेय
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form