बारिश

बारिश
प्यासा चकवा तरस रहा बारिश की कुछ बूंदों को ।
सूखी धरती सूखे उपवन तरस रहे बारिश की बूंदों को ।।
काली घटा देख मन मुसकाये नन्ही नन्ही बूंदों को ।
मन में चंचलता छा जाये देख बारिश की कुछ बूंदों को ।।
नव यौवन भी ले अंगड़ाई भरमाये देख बारिश की बूंदों को ।
प्रकृति भी हरषाई देख बारिश की कुछ मोटी मोटी बूंदों को ।।
नदियां झरने  कल कल गाने लगे देख बारिश की कुछ बूंदों को ।
चलतीं हवा के झोंके से मुस्काने लगे देख बारिश की बूंदों को ।।
 सूर्य देव भी इन्द्र धनुष बनाने लगे देख बारिश की कुछ बूंदों को ।
हर जन हर मन मुस्काने लगे देख बारिश की कुछ बूंदों को ।।
वृक्षों पर पत्ते हरियाली फैलाने लगे देख बारिश की बूंदों को ।
कवि गीत गुनगुनाने लगे फिर देख बारिश की नन्ही मुन्नी बूंदों को ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कण्डेय
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश
8192078541

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form