आज सुप्रसिद्ध खलनायिका और फिल्मी पर्दे की खूंखार सास ललिता पवार के जन्मदिन की सिने प्रेमियों को हार्दिक बधाई
ललिता पवार
नामवर अभिनेत्री फिल्मी पर्दे की खूंखार सास
अपनी दिलकश अदा से दर्शकों का जीता विश्वास
अभिनय का उनका अंदाज खास
आज भी लगता हैं जैसे वो है हमारे पास
वो थी महान कलाकार ललिता पवार
जिनका अभिनय सशक्त और दमदार
येवले (जिला नासिक) उनका जन्मस्थान
पिता लक्षमण राव शागुन की प्रतिभाशाली संतान
अंवा लक्ष्मण राव उनका वास्तविक नाम
ललिता पवार उनका फिल्मी नाम
खूब चला उनका यह फिल्मी नाम
नहीं कोई औपचारिक शिक्षा पाई
सामाजिक रूढियां उनकी शिक्षा मे आढ़े आई
घर में ही रहकर शिक्षा पाई
बचपन से ही फिल्मों की और दिलचस्पी और रूझान
पर पिता को राजी करना नहीं था सरल और आसान
अपनी जिद्द से पिता जी को मनाया
फिल्मों में प्रवेश पाया
नौ साल की अल्प आयु मे आर्यन फिल्मी कंपनी मे. काम किया
अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया
फिल्म पतिता उद्बार मे बाल कलाकार के रूप मे काम किया
ललिता नामक चरित्र की भूमिका को जीवंत किया
ललिता पवार एक अच्छी गायिका
संगीत शिक्षा का ज्ञान पाया
फिल्म हिम्मत ए मर्दां मे गाना गाया
उनके गायन ने फिल्मी जगत मे धमाल मचाया
बडी हो कर फिल्मों मे मुख्य भूमिका निभाई
मूक फिल्मों की सम्मोहक सुंदरी की ख्याति पाई
गणपत राव पवार से शादी रचाई
पर शादी रास न आई
क्योंकि उनके पति ने की उनसें वेवफी
फिल्मों में भी हाथ आजमाया
उनकी फिल्मों ने तहलका मचाया
फिल्म जंग ए आजादी मे एक हादसा पेश आया
ललिता पवार की जिंदगी में भूचाल लाया
इस दर्दनाक हादसे मे आंख गंवाई
पक्षाघात हुआ और तकलीफ पाई
पर यह दुर्घटना उनका मनोबल गिरा न पाई
अपनी बेहतरीन अदा से अपनी पहचान बनाई
फिल्म अनाड़ी मे फिल्मफेयर पुरस्कार पाया
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार पाया
अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया
सात सौ फिल्मों मे काम किया
दर्शकों का मनोरंजन किया
अपनी भूमिकाओं से न्याय किया
दूरदर्शन धारावाहिकों मे भी काम किया
रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण मे मंथरा की भूमिका निभाई
घर घर मे इस धारावाहिक ने लोकप्रियता पाई
दर्शकों से ख्याति और वाहवाही पाई
हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तुम्हें प्रणाम
किया अपना रौशन नाम
अपनी मेहनत से पाया सर्वोच्च मुकाम
अशोक शर्मा वशिष्ठ
,
Tags:
कविता