कोरोना, कोरोना , कोरोना
... .....कोरोना से यारों बचोना
दुनियाँ मे छाई ये महामारी
..........ग्रसित है दुनियाँ सारी
लाखों ने जान गँवाई
ना जाने कहाँ से आफत आई
कोरोना से भाई बचो ना
.........सरकार जो कहे वो सुनों ना
गाईड लाईन पर चलो ना
सदा मुँह पर मास्क धरो ना
बे जरूरत घर से निकलो ना
हाथ किसी से ना मिलाना
दूर से ही हाथ हिलाना
घर मे ज्यादा समय कॊ बिताना
बच्चों संग समय बिताना
बुजुर्गों का सदा ध्यान रखना
कोरोना से यारो बचोना
मौत निश्चित है सबको हे आनी
बे..मौत तो यारों मरो ना
सदा शाकाहार से प्रेम करना
माँसहार से तौबा करो ना
." लक्ष्य" मुँह पर सदा मास्क रखना
कोरोना , कोरोना , कोरोना
कोरोना से भाई बचोना
निर्दोष लक्ष्य जैन
धनबाद झारखंड 8!4!21
Tags:
कविता