सनातन नववर्ष

नव संवत्सर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


 सनातन नववर्ष

वर्ष नया हो हर्ष नया हो 
घटा प्रेम की छाई हो 
जीवन का उत्कर्ष नववर्ष 
मधुर बजे शहनाई हो

सनातन संस्कृति हमारी 
केसरिया बाना लहराये
राज तिलक राम का हुआ 
राममय माहौल हो जाए

मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा 
आकर हर ले कष्ट सारे
चैत्र नवमी को जन्मे थे 
आराध्य श्री राम हमारे

रामनवमी जन्मदिवस के 
हर्ष को दर्शाता है
होली दिवाली तीज गणगौर 
हिंदू त्योहार मनाता है

नैनों में चमक चांदी सी 
अधरों पे सुहानी बातें हैं
सनातन नववर्ष हमारा 
हम मिलकर खूब मनाते हैं

उमंगों की घटा उमड़े 
बरसाते चांद सितारों की 
मधुर मुस्कानों का आंगन 
आहट हो नई बहारों की

रमाकांत सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form