जम्मू की धरती का लाल

आज हिन्दी सिनेमा के प्रथम बालीवुड सुपरस्टार और महान गायक कुंदन लाल सहगल की जयंती पर सभी कलाप्रेमियों और संगीतप्रेमियों को हार्दिक बधाई

       कुंदन लाल सहगल

     जम्मू की धरती का लाल
गायन अभिनय मे दिखाया कमाल
उनके गीतों ने देश मे मचाया धमाल
वो कोई और नहीं कुंदन लाल सहगल कलाकार बेमिसाल

   रणबीर सिंह पुरा (जिला जम्मू ) उनका जन्मस्थान
पिता अमर चंद सहगल की प्रतिभाशाली संतान
माता केसर कौर से पाए धार्मिक भक्ति  ज्ञान
बारह वर्ष की आयु मैं महाराजा प्रताप सिंह से पाया मान  सम्मान
  
      चौदह वर्ष की आयु मे  आवाज मे खराबी आई
गाना गाने मे कठिनाई आई
उन्हें किसी ने फकीर  का पता बताया
फकीर की रहमत से आवाज बापिस पाई

 
  कोई औपचारिक स्कूली शिक्षा नहीं पाई
सूफी संत सलमान  यूसुफ से संगीत की शिक्षा पाई

  जम्मू की रामलीला मे सीता की भूमिका निभाई
अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की वाह वाही पाई

  संगीत के उस्ताद फैयाज खान से संगीत कि शिक्षा पाने हेतु उनके दर पर गए
उस्ताद जी ने उन्हें कुछ सुनाने को कहा
सहगल जी ने राग दरबारी मे ख्याल गाया
जो उस्ताद जी को बहुत भाया
उनसे सफल संगीत जीवन का आशीष पाया

    दिल्ली में बिजली विभाग मे काम किया
शीध्र ही इस नौकरी से मन उचाट हुआ

 रेलवे विभाग मे  नौकरी पाई
पर यह नौकरी उन्हें रास न आई

  रेमिंग्टन टाईपराईटर कंपनी मे काम पाया
नौकरी के चक्कर में देश घूमने का अवसर पाया
मेहर चंद जैन से मिलने का सौभाग्य पाया
दोनों ने मुशायरों मे अपना रंग जमाया
इनका अंदाज नामवर संगीतकार हरीश चंद्र बाली को खुब भाया
बाली जी ने इन्हें फिल्मी निर्देशक आर सी बारोल से मिलवाया

   कलकत्ता के न्यू थिएटर मे काम पाया
काम के दौरान पंकज मलिक, के सी डे पहाड़ी सान्याल का सौभाग्य पाया
उनके सौजन्य से फिल्मों मे काम पाया
पहला बालीवुड सुपरस्टार होने का मान पाया

पहली फिल्म मुहब्बत के आंसू मेअभिनय किया
पर फिल्म ने सफलता न पाई
फिल्म पूर्ण भगत मे गाना गाया
अभिनय और गायकी मे रंग जमाया
फिल्म देवदास ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया
दर्शकों से अपार प्यार पाया

  अपने जीवन मे छत्तीस फिल्मों मे काम किया
हिंदी, बंगला तमिल फिल्मों मे काम किया
दर्शकों का मन जीत लिया

फिल्मी करियर में 185 गीत गाए
142 फिल्मी  और 43 गैर फिल्मी गीत गाए
अंतिम फिल्म परवाना मे काम किया
मृत्यु के बाद फिल्म चित्रपट पर आई
हस फिल्म ने खूब ख्याति पाई

रफी लता किशोर मुकेश ने उन्हें गुरु बनाया
इनसे गायन विद्या का हुनर पाया

हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता गायक तुम्हें प्रणाम
अपनी कला से अर्जित किया नाम
डुग्गर धरती का रौशन किया नाम

      अशोक शर्मा वशिष्ठ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form