भोला बाबा मोरे, हम बच्चे हैं अंजान,
देश के सच्चे सपूत बनें, देना वरदान।
न चाहिए सोने, चांदी और हीरे, मोती,
न महल अटारी का, बनाना धनवान।
भोला बाबा मोरे………….
चरण शरण, हम बच्चे आए हैं आपके,
शिव शंकर दानी, देना हम पर ध्यान!
हमें बड़े होकर, शत्रु से बदला लेना है,
महादेवजी, एक दिन जाना है गलवान।
भोला बाबा मोरे…………
बार बार शत्रु, सर उठा रहा सीमा पर,
करना जरूरी है, समस्या का समाधान।
गोल्लक से पैसे निकाल, फल लाए हैं,
बना दो हमें, भारतीय सेना के जवान!
भोला बाबा मोरे………….
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
Tags:
बालगीत