पहले छींके आती थी तो लोग तरह तरह के शुगन अपशुगन मानते थे लेकिंन जब से नई कोरोना की बिमारी आयी है तब से अगर कोई छींक भी दे तो लोग उसे शक की निगाहो से देखते हैं एक्का दुक्का खबर तो कोरोना काल मे छींकने पर मारपीट की भी आयी अब लोग छींकने का मतलब सीधा सीधा कोरोना से जोडकर देखने लग गये है
हो भी क्यों ना क्योंकि लगातार इतने केस भारत में बढ़ रहे हैं मास्क के ही एकमात्र उपाय है जो कि आपको कोरोना के साथ-साथ पिटाई से और जुर्माने से भी बचा सकता है लोग दहशत में छिंकना भी उन्हें भारी पड़ सकता है लेकिन कुछ दिन पहले तक कोरोना काल से पहले छींकने का मतलब होता था आइये समझाते है पहले के मतलब
1. घर से बाहर निकलते समय यदि सामने छींक हो तो, किसी से लड़ाई करवाती है।
2. ऐसे छींक को मृत्यु कारक और कार्य विनाशक भी कहा गया है।
3.बायीं ओर छींक होने पर धन का लाभ होता है।
4. दायी ओर छींक सुख देने वाली होती है।
5. पीठ पीछे की छींक कुशल और सुख देती है।
छीक का मतलब, छींक का महत्व, छींक का फल
6. ऊपर की और की छींक शुभ फल व नीचे की ओर की छींक भय देने वाली होती है।
7. यात्रा के समय यदि खुद छींक आये अथवा कोई दूसरा व्यक्ति सामने दाई ओर या नीचे की ओर छींके तो यात्रा नहीं करनी चाहिए।
8. बायीं ओर की पीठ पीछे छींक हो तो यात्रा करनी चाहिए।
9. व्यापार आरंभ करने से पहले छींक आना व्यापार में सफलता का सूचक है।
10. शकुन शास्त्र के अनुसार भोजन करने से पहले छींक की ध्वनि सुनना अशुभ माना जाता है।
11. नए मकान में प्रवेश करते समय यदि छींक सुनाई दे तो प्रवेश स्थगित कर देना ही उचित होता है या फिर किसी योग्य ब्राह्मण से इसके बारे में विचार कर ही घर में प्रवेश करना चाहिए।
12. कोई मरीज यदि दवा ले रहा हो और छींक आ जाए तो वह शीघ्र ही ठीक हो जाता है।
13. कुत्ता, बिल्ली, रजस्वला, विधवा, वेश्या, धोबिन, मालिनी, हरिजन स्त्री की छींक अशुभ होती है।
14. बीमार आदमी, बालक और वृद्धि की छींक तथा कई एक साथ छींको का होना निष्फल रहता है।
15. सोने से पहले और जागने के तुरंत बाद छींक की ध्वनि सुनना अशुभ माना जाता है।
लेकिन अब यह सब बातें भुलाई जा चुकी है और छींकने का मतलब सीधे-सीधे लोग कोरोना से जोड़कर देखते हैं ऐसा होना बहुत ही दुखद है क्योंकि छिंके आना हमारे शरीर की एक प्रतिक्रिया है जो कि किसी भी शुभ या अशुभ संकेत से जोड़कर नहीं देखनी चाहिए कोरोना के चलते मास्क का उपयोग करें,,
महेश राठौर सोनू गाँव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
Tags:
आलेख