देशभर में बंजारा समाज की जनसंख्या लगभग 10 करोड है और बंजारा समाज के अधिकांश लोग कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं जो कि दूसरे प्रांतों में जाकर कपडा फेरी का कार्य करते हैं पिछले साल भर से कोरोना संक्रमण और लगातार लॉक डाउन की वजह से बंजारा समाज का व्यवसाय बिल्कुल बंद पड़ा है बंजारा समाज का हर वर्ग इस समय बहुत परेशान है क्योंकि जो काम धंधा था वही बंद है अब रोजी-रोटी का संकट भी गहराने लगा है अगर यूं ही लॉक डाउन चलता रहा तो आगे और भी संकट पैदा होगा बंजारा समाज के जाने माने सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं चिंतक मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर से महेश राठौड़ सोनू ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे इस और तत्काल ध्यान दें और बंजारा समाज को आर्थिक पैकेज की घोषणा करें जिससे कि समाज को कुछ राहत मिल सके फिलहाल बंजारा समाज इस महामारी में संकट के दौर से गुजर रहा है अगर सरकार ने इस पर तत्काल ध्यान में नहीं दिया तो आने वाला समय इस समाज के लिए विपत्तियों से भरा होगा सरकार को चाहिए कि वह जल्दी से जल्दी इस मामले में हस्तक्षेप करें जिससे समाज को कुछ राहत मिल सके
Tags:
देश विदेश