ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की नवनियुक्त प्रदेश महिला अध्यक्ष पिंकी राठौर को समस्त बंजारा समाज ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एंव बधाई दी

ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की नवनियुक्त प्रदेश महिला अध्यक्ष पिंकी राठौर को समस्त बंजारा समाज ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए  शुभकामनाएं एंव बधाई दी है
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश नायक जी द्वारा गांव पठानपुरा जिला शामली की रहनी वाली एडवोकेट पिंकी राठौर को प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस मौके पर समस्त बंजारा समाज ने पिंकी राठौर को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है गांव पठानपुरा जिला शामली के रहने वाले श्री रोहतास बंजारा की सुपुत्री पिंकी राठौर ने B.A .LL.B  तक शिक्षा अर्जित की है और समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ की प्रदेश महिला अध्यक्ष पद पाया है पिंकी राठौर ने  मीडिया द्वारा बंजारा समाज को संबोधित करते हुए कहा है कि वह पूरी ईमानदारी  और लगन से अपने पद प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएंगे आज तक बंजारा समाज में पिछड़ी महिलाओं को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाएगा  इस मौके पर बाबा लक्खी शाह बंजारा महासभा करनाल के मीडिया प्रभारी जसपाल नायक जी गांव राजपुर गढी से युवा बंजारा संगठन के उपाध्यक्ष पंकज नायक भोपा मंडल अध्यक्ष सतनाम बंजारा ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ मुजफ्फरनगर  जिला अध्यक्ष युवा बंजारा  संगठन जिला अध्यक्ष मास्टर रोबिन सिंह युवा बंजारा सेना के जिला शामली के अध्यक्ष राकेश फौजी दाहा करनाल अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार बंजारा महेश राठौर सोनू गांव राजपुर गढ़ी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश  के साथ-साथ बंजारा समाज के सभी पदाधिकारियों एवं हर वर्ग के लोगों ने पिंकी राठौर को उनके उज्जवल भविष्य  एवं पद प्रतिष्ठा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form