रोमांस

रोमांस

प्रेम की सीढ़ी चढ़कर जब प्रीत पराई हो गई ।
श्रंगार रस की पंक्तियों में प्रेम कविता हो गई ।।
दोनों अनजाने तन मन मिलकर सपने बुनते हैं ।
उनके घर आंगन में तब रोमांस के फूल खिलते हैं ।।
नयी पुरानी यादें ताजा होकर बच्चों में ढल जाती है ।
स्कूल कालेजों की प्रेम कहानी शादी में बदल जाती है ।।
फिर होती चिक-चिक रोज प्रेम दिवाने हरपल रोते हैं ।
स्कूल कालेजों के प्रेम सम्बन्ध फिर जीवन भर ढोते हैं ।।
किसी एकान्त कोने में रोमांस के पल कैसे रंग दिखाते हैं ।
आगे चलकर यही सम्बन्ध प्रेम की गांठ में बंध जाते हैं ।।
मगर नर निशाचर प्रेम पथ पर गहरा दाग लगाते हैं ।
यही अवैध सम्बन्ध तो जीवन की मुसीबत बन जाते हैं ।।
प्रेम विश्वास के धरातल पर लक्ष्मण रेखा बनाता है ।
जो नियमों में ढलकर रहता वह महान बन जाता है ।।
सीता सावित्री अनुसूया ने भी प्रेम का अर्थ समझाया है ।
पति पत्नी के प्रेम सम्बन्ध का भावार्थ समझाया है ।।
ऐसा हो प्रेम सम्बन्ध हमारा दुनिया तोड़ सके ना ।
जीवन का यह रिश्ता ऐसा हैं कोई कभी छोड़ सके ना ।।
हां रोमांस योग का ही एक अनोखा पहलू कहलाता है ।
जो निष्काम भाव से प्रेम करे तो ईश्वर में ही रम जाता है ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form