जन्म दिन

जन्म दिन

एक अहसास हुआ जो वर्ष गुजरने पर पता चलता है ।
एक एक दिन जीवन का हर दिन कम तर होता जाता है ।
बढ़ती उम्र का अहसास तब जन्मदिन पर उबर आता है ।।
केक काटा मिठाई खिलाई गुब्बारों को फिर फोड़ा जाता है ।
जैसे जैसे गुब्बारे फूटते हमको कुछ अहसास होता जाता है ।।
जीवन के दुखों को बोझ जन्मदिन पर कुछ छूट सा जाता है ।
खट्टा मीठा स्वाद जीवन का जन्मदिन मे समा जाता है ।।
आओ हम जन्मदिन की यादों को वृक्षारोपण से अब सींचे ।
वृक्षारोपण करके हम सब एक लकीर मिलकर खींचें ।।
जितने वर्ष के हुए हम उतने पौधे हम लगाने सीखें ।
आने वाली संतति का हम जीवन बचाना हम सीखें ।।
फल फूलों के बीच जन्मदिन मनाना हम सीखें ।
मुरझाते जीवन के उपवन को सिंचित करना सीखें ।।
होगी खुशियां बड़ी जन्मदिन की मुस्कान सजाना सीखें ।
कोरोना से बचने हेतु मास्क लगा नमस्ते करना हम सीखें ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form