पानी

पानी 
जीवन के लिए अमृत जो व्यर्थ हम बहा जाते हैं ।
 कम होते रोज पानी की कीमत नहीं समझ पाते हैं ।।
अन्न प्रदूषण जलप्रदूषण वायु प्रदूषण बढ़ता जाता है ।
लगता है आज हर इंसान ज़हर ही तो प्रतिदिन खाता है ।।
बारिश के पानी को हम फिर से भूमि में रोपित कर दें ।
न बहने दें वर्षा जल को मिलकर कूप तडाग में संचय कर दें ।।
कर दे धरती को हरा भरा आओ मिलकर वृक्षारोपण कर दें ।
दो बच्चों का नियम बनें आओ जनसंख्या नियंत्रण कर दें ।।
पानी की कीमत को समझें व्यर्थ बहने का निष्कासन कर दें ।
बूंद बूंद पानी इकट्ठा करके कूप तडाग फिर से हम भर दें ।।
न हो किल्लत पानी की प्रेम सौहार्द से इसको मीठा कर दें ।
नहरों को खुदवाकर रेगिस्तान को भी हरा भरा उपजाऊ कर दें ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form