रिश्तो को निभाते-निभाते..,
खुद को *खो* दिया हमने,
अपनों को पाते-पाते....iii
लोग कहते है हम *मुस्कुराते* बहुत हैं,
और हम थक गए *दर्द* छुपाते छुपाते..
खुश हूँ और सबको *खुश* रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी *परवाह*
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी.कुछ *अनमोल* लोगो
से *रिश्ता* रखता हूँ !!
आपका दिन शुभ हो
सदा *-मुस्कुराते* -रहिये .