Portrait of :स्वर्गीय दिलीप कुमार (बॉलीबुड हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता)
श्रद्धांजलि
भगवान दिंवगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहने की शक्ति दे
ओम शांति शांति 🙏🙏
भारतीय सिनेमा में ट्रेजड़ी किंग नाम से मशहूर दिलीप कुमार एक महान लोकप्रिय अभिनेता थे उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था हिंदी सिनेमा मे 1940 में कदम रखने के बाद दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए हिंदी सिनेमा में पांच दशक तक भूमिका निभाई उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ 7 जुलाई 2021 को लंबी बीमारी के दौरान अंतिम सांस ली वे सासंद के सदस्य भी बने सामाजिक कार्यकर्ता थे जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे इन्हें 1991मे पदम भूषण सम्मान, 1993 फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, 1994 दादासाहेब फालके अवॉर्ड, 1998 सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार nishan-e-pakistan सरकार से, गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड
उनकी पहली फिल्म ज्वार भाटा थी और भी कई फिल्मों में काम किया
जैसे जैसे मुग़ल-ए-आज़म (1960), राजकुमार, सौदागर (1991), देवदास (1955),कर्मा (1986),नया दौर(1957), क्रांति (1981), मधुमति (1958), राम और श्याम(1967), गंगा -जमुना(1961), अंदाज (1949),शक्ति(1982),आन (1952), मेला (1948), विधाता (1982), कोहिनूर (1960 ), गोपियों (1970)
शिवशंकर लोध राजपूत
दिल्ली
व्हाट्सप्प no. 7217618716