इस वर्ष प्रमोद कुमार जी ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को खो दिया, दिवंगत सदस्यों में उनके (दादा जी 11.02.2021) (बड़ी मम्मी जी 09.04.2021) (चाचा जी 06.06.2021) शामिल हैं । जिनकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती। ये अपूरणीय क्षति हैं।इस घटना से वे अत्यंत मर्माहत एवं भावुक हैं ईश्वर उन्हें इस मुश्किल वक्त में शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। वह कुछ समय के लिए सामाजिक संचार माध्यम से दुरी बना लिए थे जिस कारण उन्होनें सभी से क्षमा याचना की है उन्हें आशा है की आप सभी लोग सकुशल होंगे
Tags:
देश विदेश