मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर मैं स्वयं सिद्धा नारी संगठन द्वारा संपन्न हुई नारी सौंदर्य पर आधारित प्रतियोगिता जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।यह प्रतियोगिता कैटेगरी में रखी गई थी ,नारी सौंदर्य की अलग अलग छवि जैसे सोलह श्रृंगार ,मेहंदी एवं ज्वैलरी स्पेशल ,मैकअप स्पेशल और बेस्ट कपल । "एकता शक्ति संगठन " की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी एकता शर्मा जी , साहित्यकार जय श्री तिवारी जी, शिक्षक साहित्यकार कृष्णा वैष्णव जी समाज सेविका नीलम जैन जी को जज के रूप में घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिभा दुबे जी के द्वारा जिला स्तर पर करवाई गई थी। जीतने वाली महिलाओं में श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रेया गुप्ता ,छाया वर्मा, रंजना चौबे श्रेष्ठ रही एवम संपूर्ण श्रृंगार मैं प्रथम अंजली सिंह बधोरिया, द्वितीय ज्योति अंकित कुशवाह, तृतीय मिथलेश बघेल श्रेष्ठ रहीं ।बाकी सभी महिलाओं को सम्मान के तौर पर ई सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा।
Tags:
देश विदेश