मेरी कलम

मेरी  कलम
______________
मेरी कलम जनचेतना की ताकत है ,
मेरी कलम अन्याय के खिलाफ लड़ती है,
मेरी कलम जन पीड़ा को समझती है,
हर संभव प्रयास करती है,
मेरी कलम उन्हें न्याय दिलाने की।

मेरी कलम वह मार्ग बताती है,
जिंदगी को खूबसूरत बनाना है कैसे?
मेरी कलम कर्म करने के लिए कहती है,
मेरी कलम जन की आवाज है,
मेरी कलम उनकी हथियार है,
जिनकी आवाज को दबाया जाता है,
मेरी  कलम सच्चाई को बयां करती है,
झूठों का कभी साथ नहीं देती।

मेरी कलम अधिकार दिलाती है,
मेरी कलम शोषण के विरुद्ध लिखती है,
मेरी कलम पर किसी  का दबाव नहीं,
हमारी कलम ही हमारी रक्षक है,
हमारी कलम हमें एक सभ्य नागरिक बनाती है,
हमारी कलम पूजनीय वंदनीय है,
सब के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है,
मेरी कलम मेरी है।
जय हिंद 🙏
(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी , प्रयागराज
13/12/2020,6:15pm

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form