आजादी के तराने

 आजादी के तराने 


क्रांतिकाल में लड़ी वीरों ने आजादी की लड़ाई थी 
भारत माता के चरणों में प्राणों की भेंट चढ़ाई थी 

हंसते-हंसते झूल गये फांसी के फंदे चूमे थे 
आजादी के परवाने बस देश प्रेम को झूमे थे 

रणभूमि में कूद पड़े रणवीर जौहर दिखलाने को 
रण योद्धा महासमर में बैरी के छक्के छुड़ाने को 

भारत मां के जयकारे जब गूंज उठे थे व्योम से 
वंदे मातरम वंदे मातरम वीर गा रहे थे भौम से 

वीरों की कुर्बानी से अपना वतन आजाद हुआ 
खुशहाल ये चमन हमारा देश मेरा आबाद हुआ 

आओ सब गणतंत्र मनाएं हम गीत वतन के गाए  
आजादी के दीवानों को हम शत-शत शीश नवाएं 

याद करें उनकी कुर्बानी वतन पे लूटा गए जान 
कर गए आजाद वतन को अपना प्यारा हिंदुस्तान

रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थान

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form