चलो! मतदान कर आएं

चलो! मतदान कर आएं

आओ! लोकतंत्र का पर्व मनाए,
वोट देकर अपना फर्ज निभाएं।

देश के प्रति हमारा भी कर्तव्य है,
चलो ! हम सब मतदान कर आएं।

सारे काज छोड़ चलो ! मतदान केंद्र पर,
आप ! वोट बेकार न करें, सोच समझकर वोट करें।

चारों ओर चेतनाप्रकाश हो, 
आओ! हम अपने प्रतिनिधि को चुनकर लाएं l

भैया जी !,बहन जी!, भूल न जाना,
 चाचा जी! ,चाची जी!, सब साथ में आइए!
बाबूजी ! ,अम्मा जी!, चलो! मतदान कर आएं।

(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी, प्रयागराज

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form