मेरा वोट मेरा अधिकार

मेरा वोट मेरा अधिकार

जनता की पुकार है वोट
हर एक व्यक्ति की अधिकार है वोट।
लोकतंत्र की पहचान है वोट ।
अटल इरादे की रसपान है वोट।।

बहते  नदी की धार सी
स्वतंत्रता की दीवार है वोट।
सुदृढ़ सरकार बनाने का
करती फैसला है ये वोट ।।

अग्नि की  लौं सी
ज्वाला मुखी की आग है वोट।
आजादी की आगाज है वोट
जनता की हितकर है वोट।।

बस यही मेरी एक विनती है
कभी भूलना नहीं अपना अधिकार।
जाकर करना है मतदान
बनाना है राष्ट्रहित  सरकार ।।

रचनाकार योगिता साहू
ग्राम,पोस्ट चोरभट्ठी,
जिला धमतरी छत्तीसगढ़

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form