जयपुर मूल की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को “राष्ट्र गौरव अवार्ड“ से सम्मानित किया गया ।
जयपुर की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को भव्या फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में “ राष्ट्र गौरव अवार्ड “ से सम्मानित किया गया है ।
इस कार्यक्रम में देश विदेश से पधारे लगभग 200 विभिन्न क्षेत्रों में खास मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभावों को सम्मानित किया गया।
इस संस्था की फाउंडर डा. निशा माथुर जी के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
मुख्य अतिथि आदरणीय पवन कपूर जी के स्नेहिल व्यवहार ने सभी को आकर्षित किया ।इस कार्यक्रम में देश के कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहीं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राष्ट्र पति से अवार्डेड कालबेलिया नृत्यांगना आदरणीया गुलाबो देवी जी रहीं।जिनके मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
Tags:
साहित्य समाचार