जयपुर की कवयित्री श्रीमति सुखमिला अग्रवाल,‘भूमिजा’ जी का नाम अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल

जयपुर की कवयित्री श्रीमति सुखमिला अग्रवाल,’भूमिजा’जी अंतर्राष्ट्रीय वर्ड रिकॉर्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगी शामिल।

अति उत्साहित व गौरांवित हूँ कि मुझे विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है। 
           विश्व के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन कार्यक्रम में आने का न्योता मिला । इस कार्यक्रम में पूरे विश्व से करीब 35 देशों से आये प्रतिनिधि साहित्यकार लगभग 300घंटों तक अनवरत काव्य पाठ करेंगें । इस कार्यक्रम को विश्व के कई देशों में लाइव दिखाया जायेगा।


जयपुर की कवयित्री श्रीमति सुखमिला अग्रवाल,‘भूमिजा’ जी का नाम अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल।

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) संस्था द्वारा सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी, जयपुर निवासी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बुलंदी संस्था आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कराने जा रही है  l जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान  सहित  विश्व के 35  देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के  साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका ,कनाडा,न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा l यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया जाएगा l बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है l संस्था द्वारा नवीन आर्या को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है l

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form