जयपुर की वरिष्ठ कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को मिला “राजस्थान महिला रत्न अवार्ड 2022”
विश्व हिंदी लेखिका मंच के द्वारा आयोजित "महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान"2022 कार्यक्रम जयपुर में दिनांक -18/9/22, रविवार को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जयपुर की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को 'राजस्थान महिला रत्न अवार्ड' के लिये आमंत्रित किया गया।
जयपुर के राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में इस
कार्यक्रम के अध्यक्ष,मुख्य अतिथि आदरणीय राघवेंद्र ठाकुर जी के कर कमलों से सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को “राजस्थान महिला रत्न अवार्ड” प्रदान किया गया ।
सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी को यह गौरवमयी सम्मान प्रदान करने के लिये आ. राघवेंद्र ठाकुर जी व विश्व लेखिका मंच का कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा जी ने हार्दिक आभार प्रेषित करते हुए समारोह की तथा विश्व लेखिका मंच के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किये जा रहे निःस्वार्थ कार्यों की प्रशंसा प्रेषित की ।
Tags:
साहित्य समाचार